कब और कहां रिलीज होगी विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा'?
क्या है खबर?
विद्या बालन और शेफाली शाह काफी समय से फिल्म 'जलसा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके लिए दोनोंं पहली बार साथ आ रही हैं।
दोनों ही अभिनेत्रियां दमदार हैं। ऐसे में उनके साथ आने की खबर से ही दर्शक उत्साहित हैं। अब विद्या और शेफाली अभिनीत फिल्म 'जलसा' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है और यह भी साफ हो गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में आएगी या OTT पर।
आइए जानते हैं दर्शकों के बीच कब आएगी 'जलसा'।
ऐलान
18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
सोशल मीडिया पर 'जलसा' से अपना पहला पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए विद्या ने लिखा, 'उसकी मुस्कान के पीछे असल कहानी छिपी है। यह घोषणा करते हुए मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि 'जलसा' 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।'
शेफाली ने भी अपना फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, 'कोई नहीं जानता कि पर्दे के पीछे क्या है। 18 मार्च को प्राइम पर 'जलसा' देखने के लिए तैयार रहें।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछली बार विद्या की फिल्म 'शकुंतला देवी' OTT पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इसके बाद विद्या की फिल्म 'शेरनी' भी प्राइम वीडियो पर आई। प्राइम पर रिलीज होने वाली 'जलसा' उनकी तीसरी फिल्म है।
बयान
क्या बोले फिल्म के सह-निर्माता भूषण कुमार?
फिल्म के सह-निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "एयरलिफ्ट, शेरनी और छोरी जैसी फिल्मों के लिए प्राइम वीडियो के साथ अतीत में हमारा बेहद सफल सहयोग रहा है। मैं 'जलसा' के साथ उसी जादू को फिर दोहराने के लिए उत्सुक हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं प्राइम पर फिल्म के प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि इससे फिल्म को सही मायने में दुनियाभर के दर्शक मिलेंगे, जिसकी यह हकदार है। एक उम्दा स्टोरीलाइन वाली 'जलसा' रोंगटे खड़े कर देने के लिए तैयार है।"
स्टारकास्ट
'जलसा' में नजर आएंगे ये कलाकार
विद्या और शेफाली के अलावा 'जलसा' में रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह और सूर्य कसीभाटिया के साथ मानव कौल भी नजर आएंगे।
विक्रम मल्होत्रा, भूषण कुमार के साथ मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में विद्या एक टीवी न्यूज एंकर की भूमिका में हैं, वहीं शेफाली उनकी कुक का किरदार निभा रही हैं।
प्रज्वल चंद्रशेखर और सुरेश त्रिवेणी ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। अब्बास-हुसैन दलाल ने फिल्म के लिए डायलॉग लिखे हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी विद्या और शेफाली
विद्या फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद निर्माता तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ दोबारा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर काम कर रही हैं। फिलहाल इसका नाम 'लवर्स' रखा गया है।
अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में विद्या एक बार फिर मंजुलिका बनने वाली हैं।
दूसरी तरफ शेफाली अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी। वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'डार्लिंग्स' का भी हिस्सा हैं।