
शीजान खान की बहनों का मीडिया ट्रायल पर फूटा गुस्सा, लोगों से पूछा यह सवाल
क्या है खबर?
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।
शीजान पुलिस के साथ ही मीडिया के भी निशाने पर हैं। उनको लेकर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं।
अब शीजान की बहन फलक नाज और शफक नाज का शीजान के खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल पर गुस्सा फूटा है। दोनों ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक साझा बयान जारी किया है।
गुस्सा
शीजान की बहनों ने लोगों से पूछा यह सवाल
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह देखकर दिल टूट जाता है कि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी समझा जा रहा है।
उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाए कि इन रिपोर्टिंग के पीछे की रीसर्च कहां है। लोगों का कॉमन सेंस कहां है?
उन्होंने लिखा, 'जो लोग शीजान खान को नीचा दिखा रहे हैं, आप खुद से पूछिए, क्या आप परिस्थिति के कारण बोल रहे हैं या एक धर्म के लिए नफरत के कारण या फिर पिछली अन्य घटनाओं से प्रभावित हैं?'
मीडिया
मीडिया पर फूटा दोनों का गुस्सा
उन्होंने मीडिया पर उंगली उठाते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता इतनी गिर चुकी है कि यह सिर्फ TRP के लिए काम करती है। और उसके उपभोक्ता के तौर पर आप सबकी जिम्मेदारी है कि आप अविश्वसनीय खबरों को रिपोर्ट करें।
उन्होंने तथ्यों के आधार पर रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया संस्थानों को धन्यवाद भी दिया और कहां कि ऐसे लोगों की जरूरत है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मीडिया द्वारा बेवकूफ न बनें।
अपील
शीजान ने भी की थी मीडिया ट्रायल रोकने की मांग
शनिवार को खबर आई थी कि शीजान ने हिरासत में अपने लिए कुछ जीजों की अनुमति मांगी है।
उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल रोकने की भी अपील की है।
शीजान के वकील ने उनकी ओर से वसई कोर्ट में उन्हें घर का खाना देने के लिए आवेदन किया था। शीजान ने अस्थमा के लिए इनहेलर की भी मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार से मिलने की अनुमति भी मांगी है।
मामला
शीजान के कमरे में तुनिषा ने की थी आत्महत्या
तुनिषा और शीनाज टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में मुख्य भूमिका निभाते थे।
24 दिसंबर को तुनिषा ने शो के सेट पर आत्महत्या की ली थी। उन्होंने शीजान के कमरे में अपनी जान दे दी थी।
इसके बाद 25 दिसंबर को तुनीषा की मां की शिकायत दर्ज कराने के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया।
घटना के 15 दिन पहले ही शीजान और तुनिषा के ब्रेकअप हुआ था।
तुनिषा की मां ने भी शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पुलिस का आरोप है कि शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं। पुलिस ने उनके तीन मोबाइल जब्त किए हैं। जांच के दौरान शीजान की एक अन्य गर्लफ्रेंड होने की बात भी सामने आई है।