Page Loader
शीजान खान ने कोर्ट से की मीडिया ट्रायल रोकने की अपील, मांगा घर का खाना
हिरासत में शीजान खान ने कोर्ट को दिया आवेदन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sheezan9)

शीजान खान ने कोर्ट से की मीडिया ट्रायल रोकने की अपील, मांगा घर का खाना

Dec 31, 2022
08:39 pm

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान की हिरास्त कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। 21 वर्षीय अभिनेत्री की मौत के मामले में शीजान पर कई संगीन आरोप लग रहे हैं। मीडिया में भी उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही हैं। अब शीजान ने कोर्ट में मीडिया ट्रायल रोकने और घरवालों से मिलने की अनुमति के लिए आवेदन दिया है। इसके अलावा शीजान ने कुछ अन्य चीजें भी मांगी हैं।

मांगें

शीजान ने कोर्ट से मांगा घर का खाना, इनहेलर

ANI के अनुसार शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने वसई कोर्ट में अपने मुवक्किल की ओर से चार आवेदन जमा किए। इनमें शीजान ने घरवालों से मिलने और घर का खाना दिए जाने की मांग की है। उन्होंने अस्थमा के लिए इनहेलर इस्तेमाल करने की भी अनुमति मांगी है। इसके अलावा उन्होंने निवेदन किया है कि हिरासत के दौरान उनके बाल न काटे जाएं। उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल को रोकने की भी अपील की।

मामला

तुनिषा की मौत के 15 दिन पहले ही हुआ था ब्रेकअप

24 दिसंबर को 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' की मुख्य अभिनेत्री तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने उनके सह-कलाकार शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था। तुनिषा की मौत के करीब 15 दिन पहले ही शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हुआ था।

कार्रवाई

पुलिस ने जब्त किए शीजान के तीन मोबाइल

शीजान तुनिषा की मौत के बाद से ही हिरासत में हैं। शनिवार को उनकी हिरासत 14 दिन के लिए फिर बढ़ा दी गई है। पुलिस का आरोप है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं। पुलिस ने उनके तीन मोबाइल जब्त किए हैं। जांच के दौरान शीजान की एक अन्य गर्लफ्रेंड होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने शीजान के डिलीट किए हुए चैट भी हासिल कर लिए हैं।

परिचय

इन टीवी शो में नजर आ चुके हैं शीजान

शीजान, टीवी सीरियल 'अलीबाबा' में तुनिषा के साथ काम करते थे। शीजान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक 'जोधा अकबर' से की थी। 2016 में उन्होंने 'सिलसिला प्यार का' में काम किया। 2017 में वह धारावाहिक 'चंद्र नंदिनी' में नजर आए। उन्होंने 2018 में धारावाहिक 'पृथ्वी वल्लभ' में एक्टिंग की। इसके बाद वह 'तारा फ्रॉम सतारा' और 'नजर 2' में दिखे। तुनिषा से पहले शीजान का नाम 'कुंडली भाग्य' से मशहूर हुईं अभिनेत्री मृणाल सिंह से भी जुड़ा था।