तुनिषा शर्मा को इस्लाम धर्म अपनाने पर शीजान खान ने किया था मजबूर, मां का दावा
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला को लव जिहाद के एंगल से देखा और समझा जाने लगा है। 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' की फीमेल लीड अभिनेत्री रहीं तुनिषा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी। शुक्रवार को तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर तुनिषा को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। वहीं शीजान को सख्त सजा देने की मांग की है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।
"मैं शीजान को नहीं बख्शूंगी"
वनिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब तक शीजान को कड़ी सजा नहीं मिल जाती, मैं चुप नहीं बैठ सकती।" उन्होंने कहा, "तुनिषा ने एक बार शीजान का फोन चेक किया था। उसे पता चल गया था कि शीजान धोखा दे रहा है। दोनों का इस बात पर झगड़ा हुआ, जिसकी वजह से बात ब्रेकअप तक जा पहुंची थी। मैं शीजान को नहीं बख्शूंगी। उसकी वजह से मेरी बेटी चली गई।"
ब्रेकअप के दिन शीजान ने तुनिषा को मारा था थप्पड़
दिवंगत अभिनेत्री की मां ने आगे कहा, "उस दिन (24 दिसंबर) जब शीजान ने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा, हो सकता है मेरी बेटी जिंदा हो, लेकिन शीजान ने उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया हो। शीजान ऐसा ही है, उसने तो ब्रेकअप वाले दिन भी मेरी बेटी को थप्पड़ जड़ा था। तुनिषा ने रो-रोकर यह बात मुझे बताई थी। उसने कहा था कि शीजान ने उसका इस्तेमाल किया।"
तुनिषा के व्यवहार में आने लगे थे बदलाव
तुनिषा की मां ने आगे बताया, "शीजान ने तुनिषा को इस्लाम धर्म का पालन करने पर मजबूर कर दिया था। तुनिषा के व्यवहार में भी बदलाव आने लगे थे। वह मुस्लिम औरतों की तरह रहने लगी थी। उसने शीजान की मां को अम्मी और बहन को आपी तक कहना शुरू कर दिया था।" वनिता ने यह भी खुलासा किया कि शीजान अक्सर सेट पर ड्रग्स लेता था। वनिता ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया।
अंकल ने कहा- यह आत्महत्या नहीं हत्या है
वनिता कहती हैं, "इस बात की जांच होनी चाहिए कि उस दिन मेरी बेटी के खिलाफ क्या साजिश रची गई थी? किस चीज ने उसे ऐसा फैसला लेने पर मजबूर किया था। आधे घंटे पहले मेरी बात हुई थी और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।" अभिनेत्री के मामा का कहना है कि तुनिषा को फंदे से उतारने के 15 मिनट बाद एंबुलेंस को बुलाया गया। उन्होंने दावा किया कि यह 'आत्महत्या' नहीं 'हत्या' का मामला है।
30 दिसंबर तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा शीजान
बता दें, तुनिषा की मां वनिता की शिकायत के आधार पर ही शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में कोर्ट ने शीजान की कस्टडी दो दिन और बढ़ाई थी, जिसके बाद उसे 30 दिसंबर तक पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।