
बॉक्स ऑफिस: 'मुंज्या' का शानदार प्रदर्शन जारी, 7वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'मुंज्या' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा गया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।
इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी और सितारों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है और अब 'मुंज्या' के सातवें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं।
बॉक्स ऑफिस
महज 150 रुपये में देखिए फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.15 करोड़ रुपये हो गया है।
आज यानी 14 जून को आप 'मुंज्या' को महज 150 रुपये में देख सकते हैं।
बता दें कि 'मुंज्या' के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
O Audience, Munjya aur Stree ko iss special price par dekhne zaroor jaana 👀🥰
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 13, 2024
Watch #Munjya and #Stree2 teaser in cinemas THIS FRIDAY, at Rs. 150 only!
Book your tickets now
🎟 - https://t.co/z6yE2V54S4
Terms and conditions apply*@SharvariWagh14 @verma_abhay_ #MonaSingh… pic.twitter.com/fLnzZI0JV3