शरवरी वाघ ने पहना 2 लाख रुपये से अधिक कीमत वाला लहंगा, तस्वीरें हो रहीं वायरल
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शरवरी वाघ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह लहंगा लोगों को खूब पसंद आ रहा है और हर शख्स इसकी कीमत जानना चाहता है, जो लाखों में है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरवरी के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 2.50 लाख रुपये बताई जा रही हैं।
यहां देखिए तस्वीरें
फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं शरवरी
शरवरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'अल्फा' अगले साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने धनुष अभिनीत 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि शरवरी पिछली बार फिल्म 'मुंज्या' में नजर आई थीं।