
शरवरी वाघ की 'मुंज्या' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म
क्या है खबर?
शरवरी वाघ को पिछली बार फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था, जो 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब 4 साल के लंबे अंतराल के बाद शरवरी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं।
इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर सामने आ गया है। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तगड़ा लगा है।
'स्त्री' और 'भेड़िया' के बाद यह निर्देशक दिनेश विजान की तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
मुंज्या
7 जून को रिलीज होगी फिल्म
'मुंज्या' में अभय वर्मा, मोना सिंह और एस सत्यराज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में साफ दिख रही है।
निर्माताओं ने लिखा, 'मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है।'
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। दिनेश विजान और अमर कौशिक इस फिल्म के निर्माता हैं। योगेश चांदेकर ने इसकी कहानी लिखी है।
यह फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Munni ke liye #Munjya jaan de bhi sakta hai aur le bhi sakta hai 😈
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 24, 2024
Aa gaya hai #Munjya, the wicked lover ❤🔥 ⚠
Trailer out now.
🔗 - https://t.co/UNPzD86PYj pic.twitter.com/gDp8ngbCfC