'वेदा': शरवरी वाघ ने जॉन अब्राहम को बताया 'एक्शन का बाप', लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
अभिनेत्री शरवरी वाघ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के जरिए वह लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उन्हें आखिरी बार 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था।
'वेदा' में शरवरी दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।
अब शरवरी ने लंबा-चौड़ा नोट लिख जॉन को 'एक्शन का बाप' बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'वेदा' के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
नोट
'वेदा' के टीजर को मिली खूब मिला तो शरवरी ने कहा धन्यवाद
शरवरी ने लिखा, 'जॉन हर चीज के लिए धन्यवाद। आप एक्शन के बाप हैं और शूटिंग के दौरान आप मेरे हीरो थे। मुझे खुशी है कि अब मैं हर चीज में आपकी सलाह ले सकती हूं। मैं आपकी वजह से एक और दिन सपने देखने के लिए जीती हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'टीजर को बेशुमार प्यार देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी अच्छी शुरुआत हो और यहीं से इसकी शुरुआत होती है।'
शरवरी
बचपन से अभिनेत्री बनना चाहती थीं शरवरी
शरवरी ने निर्देशक निखिल आडवाणी का आभार जताया और लिखा, 'मैं बिना किसी सहारे के इस खूबसूरत इंडस्ट्री में आई, यह जानते हुए कि मैं जो भी फिल्म करती हूं उसका हिट होना या मुझे जीवित रहने के लिए प्रशंसा मिलना जरूरी है। निखिल आडवाणी सर आप मेरे मार्गदर्शक हैं। आपने मुझ पर विश्वास किया और मुझे खुद को साबित करने का मौका दिया।'
इसके साथ शरवरी ने बताया कि वह बचपन से अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं।
जानकारी
कब रिलीज होगी 'वेदा'?
'वेदा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं। 'वेदा' में तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।