
शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी दी थी कैंसर को मात, सोहा अली खान का बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
सैफ अली खान की बहन और अभिनेत्री सोहा अली खान काफी समय से फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसमें नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 11 अप्रैल को अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
इन दिनों सोहा फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोहा ने खुलासा किया कि उनकी मां-अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी किए लंग कैंसर को मात दी थी।
बयान
मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है- सोहा
नयनदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में सोहा ने कहा, "मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है। हम मुश्किल परिस्थितियों से गुजरे हैं। सब गुजरते हैं। मेरी मां उन चुनिंदा लोगों में से एक थीं, जिन्हें लंग कैंसर (फेफड़े का कैंसर) जैसी बीमारी हुई। इसका इलाज काफी मुश्किल होता है, लेकिन मम्मी को कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी। भगवान की कृप्या से अब वो ठीक हैं और स्वस्थ्य हैं। किसी की नजर न लगे।'
खुलासा
'कॉफी विद करण' में किया था खुलासा
शर्मिला कुछ समय पहले अपने बेटे सैफ के साथ करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं।
इस चैट शो में बातचीत के दौरान शर्मिला ने खुलासा किया था कि वह लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
इस खुलासे से शर्मिला के प्रशंसक हैरान-परेशान रह गए थे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कमाना करने लगे।
आखिरकार अब शर्मिला खतरे से बाहर आ गई हैं।