'रांति' से शरद केलकर की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
अभिनेता शरद केलकर पिछली बार राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' में नजर आए थे। फिल्म में शरद ने राजकुमार के दोस्त का किरदार निभाया था। फिल्म की उनकी अदाकारी की भी खूब तारीफ हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अब शरद फिल्म 'रांति' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
22 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में शरद का धांसू अवतार दिख रहा है। वह हाथ में हथौड़ा लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने 'रांति' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'रांति' के निर्देशन की कमान समित कक्कड़ ने संभाली है, जिन्हें 2012 में आई फिल्म 'आयना का बयाना' के लिए जाना जाता है।