शनाया कपूर ने पहनी बेहद महंगी सैंडल, लाखों में है इसकी कीमत
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज दिख रहा है।
इस तस्वीर में शनाया को काली रंग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनकी सैंडल ने प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया, जिसकी कीमत लाखों में है।
इस ड्रेस के साथ शनाया ने काली रंग की सैंडल पहनी हुई है, जिनकी कीमत 1,09,600 रुपये बताई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
@shanayakapoor pic.twitter.com/Flpgp2o1ew
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 6, 2024
फिल्म
'वृषभ' में नजर आएंगी शनाया
शनाया जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। दरअसल, शनाया दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा हैं।
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें शानदार VFX देखने को मिलेंगे। इसके निर्देशन की कमान नंद किशोर को सौंपी गई है।
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होगी।
'वृषभ' हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।