Page Loader
'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर देख भावुक हुईं शनाया कपूर, विक्रांत मैसी ने कही ये बात
'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर देख भावुक हुईं शनाया कपूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shanayakapoor02)

'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर देख भावुक हुईं शनाया कपूर, विक्रांत मैसी ने कही ये बात

May 19, 2025
10:41 am

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ बनी है। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। विक्रांत ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म का टीजर जारी किया, जहां इसे दर्शकों ने खूब सराहा। 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर देखने के बाद शनाया भी बहुत भावुक हो गईं।

वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर शनाया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है। कार्यक्रम में विक्रांत ने शनाया की तारीफ करते हुए कहा, "शनाया, मुझे पता है कि तुम बहुत अभिभूत हो, लेकिन मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मैं तुम्हारे साथ काम करके बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे तुम्हारे साथ काम करने के और भी मौके मिलेंगे।" यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो

फिल्म

नेत्रहीन संगीतकार बनेंगे विक्रांत

'आंखों की गुस्ताखियां' में विक्रांत पहली बार एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका अदा करेंगे। इसका यह नाम संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने से प्रेरित है, जो सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था। निरंजन अयंगर इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे, जिन्होंने इससे पहले 'माय नेम इज खान', 'रा वन' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी कई सफल फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं।