नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान के बीच क्यों हुआ था मनमुटाव? सालों बाद खुला राज
दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनसे जुड़े किस्से अमूमन उन्हें सुर्खियों में रखते हैं। उन्हीं में एक वाकया अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके मनमुटाव का है। इरफान और नवाजुद्दीन ने यूं तो कई फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन एक समय उनके बीच हुए मतभेद ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, मनमुटाव की वजह कभी सामने नहीं आई थी। अब जाकर नवाजुद्दीन के भाई शमास ने इस राज से पर्दा हटाया है।
लड़की बनी दोनों की दोस्ती में विलेन
नवाजुद्दीन के भाई शमास उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं। ईटाइम्स ने उनसे पूछा कि क्या सच में नवाज-इरफान के बीच मनमुटाव था तो वह बोले, "हां। इरफान भाई को मैं भी अच्छे से जानता था। इरफान और नवाज के बीच में शुरू में सबकुछ बहुत अच्छा था। हालांकि, 2009 की बात है, जब इरफान की एक गर्लफ्रेंड थी अमेरिका में, जिसका अफेयर बाद में नवाज से हो गया था। तभी से दोनों के बीच टकराव शुरू हुआ था।"
झड़प के कारण रुक गई थी 'लंचबॉक्स' की शूटिंग
शमास ने कहा, "फिल्म 'लंचबॉक्स' की शूटिंग के दौरान भी नवाज और इरफान के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। विवाद इस हद तक बढ़ गया था कि पूरा दिन शूटिंग नहीं हो पाई। फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने किसी तरह उन्हें शांत कराया था।" उन्होंने कहा, "नवाज और इरफान को एक-दूसरे की मौजूदगी बड़ी खलती थी। मुझे लगता है कि जब इतने ऊंचे कद के दो सितारे साथ काम करते हैं तो लड़ाई-झगड़े हो ही जाते हैं।"
29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से रुख्सत हुए थे इरफान
29 अप्रैल, 2020 को इरफान का निधन हो गया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 53 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। 2018 में उन्हें न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर होने का पता चला था। वह जिंदगी के आखिरी लम्हे तक लड़ते रहे। जाते-जाते इरफान ने कहा, "जिंदगी को पहली बार चख रहा हूं।" इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी, जो अभिनेता के निधन के करीब एक महीने पहले रिलीज हुई थी।
नवाज की ये फिल्में हैं कतार में
नवाज फिल्म 'हड्डी' में नजर आएंगे, जिसमें वह ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं। फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वह फिल्म 'अद्भुत' में दिखेंगे। 'टीकू वेड्स शेरू' उनके खाते से जुड़ी है। 'नूरानी चेहरा' में नवाजुद्दीन की जोड़ी नुपुर सैनन के साथ बनी है, वहीं 'जोगिरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'अफवाह' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं। नवाजुद्दीन ने सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपने करियर की पहली तेलुगु फिल्म भी साइन की है।
क्यों चर्चा में हैं नवाजुद्दीन?
पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्मों पर कम, उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े खुलासे ज्यादा हो रहे हैं। कभी पत्नी आलिया, कभी घरेलू सहायिका तो कभी नवाज के भाई शमास उनकी छीछालेदर करते दिख रहे हैं।