Page Loader
इरफान खान के निधन पर बाबिल को नहीं था यकीन, समझा शूटिंग पर गए हैं बाबा
पिता की मौत से टूट गए थे बाबिल

इरफान खान के निधन पर बाबिल को नहीं था यकीन, समझा शूटिंग पर गए हैं बाबा

Jan 07, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीता था। यह उनके जादुई व्यक्तित्व का ही कमाल था कि जब वह दुनिया से रुखसत हुए तो यह सिर्फ किसी स्टार के निधन की खबर नहीं थी बल्कि प्रशंसकों के लिए निजी दुख भी था। उनके बेटे बाबिल खान अपने पिता की मौत से बुरी तरह टूट गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने इसका सामना कैसे किया।

खबर

बाबिल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया

शुरू के कुछ दिन बाबिल को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके पिता नहीं रहे। इरफान शूटिंग शेड्यूल के लिए अकसर बाहर रहते थे। ऐसे में बाबिल ने खुद को समझा लिया था कि वह शूटिंग के लिए गए हैं। कुछ दिन बाद जब उन्होंने सच्चाई पर यकीन किया तो टूट गए। पिता के साथ ही उन्होंने अपना दोस्त भी खो दिया था। बाबिल इतना परेशान हो गए कि उन्होंने खुद को डेढ़ महीने तक कमरे में बंद रखा।

निधन

कैंसर से जूझ रहे थे इरफान

29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 54 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। 2018 में उन्हें न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर होने का पता चला था। इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 2020 में आई थी। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल खान को छोड़ गए हैं। कुछ दिन पहले ही बाबिल ने अपने माता-पिता के साथ इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

बाबिल ने शेयर की तस्वीर

सम्मान

पद्मश्री से सम्मानित किए गए थे इरफान

इरफान खान ने अपनी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई थी। 2003 में आई फिल्म 'हासिल' में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। 'पान सिंह तोमर', 'हिंदी मीडियम', 'लाइफ ऑफ पाई', 'मदारी, 'द लंचबॉक्स', 'डी डे', 'मकबूल' जैसी फिल्मों में उनका शानदार अभिनय देखा गया। 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 2011 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

डेब्यू

'कला' से बाबिल ने किया डेब्यू

बाबिल खान ने हाल ही में फिल्मों में अपना डेब्यू किया है। वह अन्विता दत्त की फिल्म 'कला' में नजर आए हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। बाबिल के खाते में यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' भी है, जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी। आर माधवन और केके मेनन भी इसका हिस्सा हैं। फरहान अख्तर की सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।