Page Loader
बिग बॉस: शालीन भनोट को मिली रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 13' में एंट्री
फिनाले से पहले शालीन भनोट को मिली बड़ी कामयाबी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shalinbhanot)

बिग बॉस: शालीन भनोट को मिली रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 13' में एंट्री

Feb 12, 2023
12:38 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' को नया विजेता मिलने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। शो में ग्रैंड फिनाले का जश्न शुरू हो चुका है। हर किसी की नजर अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट पर है। शालीन भनोट भी टॉप-5 कंटेस्टेंट में से एक हैं। वह घर के सबसे चर्चित सदस्यों में से एक हैं। शालीन को फिनाले से पहले शो में एक बड़ी कामयाबी मिली है। उन्हें रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में सीधी एंट्री मिल गई है।

खबर

प्रियंका को हराकर शालीन ने जीता था टास्क

बीते दिनों 'बिग बॉस' को सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे। शनिवार के एपिसोड में रोहित ने घरवालों को स्टंट पर आधारित एक टास्क दिया, जिसे जीतने वाले को 'खतरों के खिलाड़ी 13' में सीधी एंट्री मिलने वाली थी। इस टास्क में आखिरी मुकाबला शालीन और प्रियंका के बीच था। प्रियंका को मात देकर शालीन ने यह जीत हासिल की। इससे पहले सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि शिव ठाकरे को रोहित का शो मिला है।

उपलब्धि

एकता कपूर का शो भी साइन कर चुके हैं शालीन

'बिग बॉस' का घर शालीन के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है। वह टॉप-5 में तो पहुंचे ही हैं, उन्हें कई प्रोजेक्ट भी घर में रहते हुए मिल चुके हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' एक लोकप्रिय एडवेंचर रिएलिटी शो है। इसमें अपनी जगह बनाना शालीन के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे पहले 'बिग बॉस' के घर में एकता कपूर आई थीं और उन्होंने शालीन को 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक के लिए साइन कर लिया था।

सुर्खियां

सुर्खियों में था शालीन और टीना का रिश्ता

शालीन टीवी के जानेमाने चेहरे हैं। 'बिग बॉस 16' में वह सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक हैं। खासकर, अभिनेत्री टीना दत्ता के साथ उनका प्यार-तकरार खूब सुर्खियों में रहा। शो में पहले टीना और शालीन की नजदीकियां देखी गईं, लेकिन टीना के फेक एविक्शन के बाद दोनों के बीच दरार आ गई। हर एपिसोड के साथ उनके बीच कड़वाहट बढ़ती गई और उनकी तनातनी लगातार सुर्खियों में रही।

फिनाले

'बिग बॉस 16' को आज मिलेगा विजेता

12 फरवरी को 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होगा। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे पहुंचे हैं। इनमें से कोई एक आज शो का विजेता बन जाएगा। शो का फिनाले आप रविवार रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह वूट ऐप, जियो टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर भी प्रसारित किया जाएगा।