
बिग बॉस 16: ये हैं 5 फाइनलिस्ट, जानें कब और कहां देखें फिनाले
क्या है खबर?
बिग बॉस 16 का सफर आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। अब महज कुछ ही घंटों में इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा।
शो को अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इनमें से कोई एक रविवार को ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
इस शो को पसंद करने वाले दर्शकों और सलमान खान के प्रशंसकों की नजर खासतौर पर शो के फिनाले पर है।
आइए, आपको बताते हैं 'बिग बॉस 16' के फिनाले के बारे में सब कुछ।
फिनाले
कब और कहां देखें 'बिग बॉस 16' का फिनाले?
'बिग बॉस 16' का फिनाले 12 फरवरी को कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से प्रसारित होगा।
इसे शो के डिजिटल पर्टनर वूट ऐप पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले जियो टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर भी प्रसारित किया जाएगा।
फिनाले में फाइनलिस्ट के अलावा शो के अन्य प्रतियोगी भी पहुंचेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे। रंगारंग कार्यक्रम के बाद शो का विजेता घोषित किया जाएगा।
प्रियंका और अर्चना
प्रियंका और अर्चना ने बनाई टॉप-5 में जगह
प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम शो की सबसे चर्चित प्रतियोगियों में शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर प्रियंका की जबरदस्त दीवानगी है। रह-रहकर उनके प्रशंसक उनके सपोर्ट में ट्रेंड चलाते हैं।
शो से पहले प्रियंका कलर्स के शो 'उडारियां' में नजर आती थीं।
अर्चना उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वह 'ग्रेट गैंड मस्ती' और 'हसीना पार्कर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 में कांग्रेस की तरफ से खड़ी हुई थीं।
शिव और स्टैन
शिव और स्टैन भी बने ट्रॉफी के दावेदार
अन्य फाइनलिस्ट की बात करें तो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन ने फिनाले में अपनी जगह पक्की की है।
शिव ने 2017 में 'MTV रोडीज राइजिंग' में हिस्सा लेकर टीवी पर अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2019 में उन्होंने 'बिग बॉस मराठी' में हिस्सा लिया और शो के विजेता बने।
एमसी स्टैन पुणे के हिप हॉप रैप आर्टिस्ट हैं। उनका असल नाम अल्ताफ शेख है और रैप के लिए उन्होंने अपना स्टेज नाम एमसी स्टैन रखा था।
शालीन भनोट
उतार-चढ़ाव के बाद फिनाले में पहुंचे शालीन भनोट
शालीन भनोट का सफर 'बिग बॉस' में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनके झगड़ों और बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी हुई।
शो में शालीन और टीना दत्ता की नजदीकियां चर्चा में रही। हालांकि, टीना के फेक एविक्शन के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और उनकी कड़वाहट बढ़ती ही गई। दोनों के बीच झगड़े अकसर सुर्खियों में रहते थे।
बाहर, शालीन की पूर्व पत्नी दलजीत कौर के बयान भी चर्चा में रहा।
चर्चा
इन वजहों से चर्चा में रहा 'बिग बॉस 16'
'बिग बॉस 16' का सफर 1 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ था।
शो शुरू होने से पहले इस बार के सर्कस थीम ने सबका ध्यान आकर्षित किया था।
शो में साजिद खान की एंट्री को लेकर खूब विवाद हुआ। यौन शोषण के एक आरोपी को इतना बड़ा मौका देने के लिए निर्माताओं की खूब आलोचना हुई।
यह सीजन अब्दु रोजिक की वजह से भी चर्चा में रहा। उन्होंने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया।