'शैतान' से 'शो टाइम' तक, इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ खास रिलीज होता है।
अब फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का चलन भी काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि हर हफ्ते एक नई सीरीज OTT पर दस्तक देती है।
मार्च के दूसरे हफ्ते में भी जहां एक बेहद चर्चित फिल्म सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली हैं, वहीं कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' लेकर OTT पर अपनी हाजिरी लगाने वाली हैं।
#1
'शैतान'
शुरुआत अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' से ही करते हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार आर माधवन नजर आएंगे, वहीं साउथ की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका उनकी पत्नी की भूमिका निभाने वाली हैं।
फिल्म में अजय अपनी बेटी को शैतानी शक्ति से बचाते नजर आएंगे और उस शैतान का किरदार माधवन ने निभाया है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल ने संभाली है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
#2
'मेरी क्रिसमस'
कैटरीना और विजय सेतुपति के अभिनय और रोमांस से सजी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' ने बॉक्स ऑफसि पर कुछ खास कमाल तो नहीं किया, लेकिन कैटरीना और सेतुपति की केमिस्ट्री और उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
उधर प्रदर्शन के लिहाज से कइयों ने तो इसे कैटरीना की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बता डाला। आर माधवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया। यह 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
#3
'तेरा क्या होगा लवली '
इस फिल्म की चर्चा तो इतनी नहीं हो रही है, लेकिन अगर आप सामाजिक मुद्दों से जुड़ीं फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं तो 8 मार्च को इस फिल्म का लुत्फ भी सिनेमाघरों में उठा सकते हैं।
फिल्म के जरिए पहली बार अभिनेता रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज साथ आई हैं।
फिल्म रंगभेद और दहेज प्रथा पर कटाक्ष करती दिखेगी। हालांकि, इसमें मुद्दे को बड़े चुटकीले अंदाज में परोसा जाएगा, जिसकी झलक इसके ट्रेलर में भी दिख चुकी है।
वेब सीरीज
'शो टाइम' और 'महारानी 3'
करण जौहर की वेब सीरीज 'शो टाइम' भी खूब चर्चा में है। इसमें इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना जैसे कलाकार हैं।
सीरीज में कैमरे के पीछे की दुनिया को करीब से दिखाया है, जो रंगीन नहीं, बल्कि काली है। यह 9 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर आ रही है।
उधर हुमा कुरैशी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'महारानी' का तीसरा सीजन 'महारानी 3' 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होने वाला है। यह सीरीज सच्ची राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है।