शाहरुख खान 'डंकी' ही नहीं, इन फिल्मों में भी आने वाले हैं नजर
क्या है खबर?
इन दिनों हर तरफ शाहरुख खान की दीवानगी देखने को मिल रही है। उनकी फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी साल आई उनकी फिल्म 'पठान' का भी ऐसा ही जादू चला था।
दिसंबर में उनकी एक और फिल्म 'डंकी' रिलीज होनी है। प्रशंसकों को इसका भी बेसब्री से इंतजार है। 'डंकी' के अलावा भी शाहरुख कई फिल्मों का हिस्सा हैं।
आइए नजर डालते हैं शाहरुख अब और किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
#1
'डंकी'
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख अब 'डंकी' में नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसमें शाहरुख आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले हैं और फिल्म में शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी।
इसकी कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
'डंकी' इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आने वाली है।
#2
'टाइगर 3'
शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो ने धमाल मचा दिया था। सलमान 'टाइगर' के किरदार अविनाश राठौर के रूप में फिल्म में नजर आए थे।
इसके बाद 'पठान', अविनाश से उसके मिशन में मदद करने का वाद करता है। इससे साफ है अब 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो नजर आएगा। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
दोनों फिल्में यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं।
#3
'टाइगर वर्सेज पठान'
'टाइगर वर्सेज पठान' भी YRF का चर्चित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में शाहरुख और सलमान की भिड़ंत देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा।
इस फिल्म का निर्देशन 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह YRF यूनिवर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इसे सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनाने का लक्ष्य रखा गया है और यह 2025 में रिलीज होगी।
#4
सुहाना खान की थ्रिलर फिल्म
सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही उनकी झोली में एक बड़ी फिल्म आ गई है।
वह सुजॉय घोष की एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में सुहाना के साथ उनके पिता शाहरुख नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में शाहरुख की मेहमान नहीं, बल्कि अहम भूमिका होगी।
#5
आर्यन खान की वेब सीरीज
शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह अपनी पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' का निर्देशन कर रहे हैं। यह सीरीज फिल्मी दुनिया की चकाचौंध पर आधारित होगी।
आर्यन कह चुके हैं कि अपने पहले प्रोजेक्ट में वह अपने पिता की लोकप्रियता का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि सीरीज में शाहरुख का कैमियो हो सकता है। इसमें रणबीर कपूर के कैमियो की बात सामने आ चुकी है।
पोल
आपको इनमें से किस फिल्म का इंतजार है?
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'पठान' के साथ आदित्य चोपड़ा ने YRF की स्पाई यूनिवर्स का ऐलान किया था। इस यूनिवर्स में शाहरुख की 'पठान', सलमान की 'टाइगर' और ऋतिक रोशन की 'वॉर' का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। इस यूनिवर्स में आलिया भट्ट की भी एक फिल्म शामिल है।