'टाइगर 3' में सलमान-शाहरुख करेंगे जबरदस्त एक्शन, दुनियाभर के 3 बड़े एक्शन निर्देशकों से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
जिस तरह से 'पठान' में शाहरुख खान के साथ सलमान खान के सीन की खूब चर्चा हुई, अब उसी तरह से 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो खूब सुर्खियां बटोरने वाला है।
इस सीक्वेंस को शानदार बनाने में निर्माता-निर्देशक कोई कोस कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक्शन सीक्वेंस बड़ा होने वाला है।
अब इस एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 3 एक्शन निर्देशकों को टीम में शामिल किया गया है।
रिपोर्ट
जानिए कौन हैं 3 एक्शन निर्देशक
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' ने दुनियाभर के दर्शकों का प्यार बटोरा और अब सबकी नजर यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3' पर है।
इस फिल्म में भी निर्माता शाहरुख-सलमान की केमिस्ट्री को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।
दोनों के सीन को आकर्षक और धमाकेदार बनाने के लिए दुनियाभर के तीन शीर्ष एक्शन निर्देशकों, फ्रांज स्पिलहॉस, परवेज शेख और से-योंग ओह को साइन किया गया है।
स्तर
'पठान' से भव्य बनाने की कोशिश
रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता इस सीक्वेंस को 'पठान' में देखे गए एक्शन सीक्वेंस की तुलना में और भी मनोरंजक बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि इसके लिए कई तरह के तिकड़म लगाए जा रहे हैं।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 'टाइगर 3' के निर्देशक मनीष शर्मा और निर्माता आदित्य चोपड़ा को उम्मीद है कि फिल्म का यह एक्शन सीक्वेंस 'पठान' से ज्यादा बेहतर और प्रभावी होगा। इसका सुरूर दर्शकों के सिर से जल्दी उतरेगा नहीं।
योजना
ब्लॉकबस्टर सीक्वेंस की तैयारी
कोई कमीपेशी न रहे, इसलिए 1 नहीं, बल्कि 3 नामचीन एक्शन निर्देशकों को इसका हिस्सा बनाया गया है। यह एक ब्लॉकबस्टर एक्शन सीक्वेंस होने वाला है, जो इससे पहले किसी भारतीय फिल्म में देखने को नहीं मिला होगा।
पिछले दिनों खबर थी कि इस सीन को शूट करने में पूरा 1 हफ्ता लगेगा। 'पठान' जैसा जादू चलाने के लिए काफी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है।
सलमान-शाहरुख के सीन के लिए एक भव्य सेट बनाया जा रहा है।
आगाज
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी 'टाइगर 3'
इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। इससे पहले इसकी दोनों फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' ने धमाकेदार कमाई की थी।
'पठान' में एक सीन था, जहां 'पठान' वादा करता है कि जरूरत पड़ने पर वह 'टाइगर' की मदद के लिए आएगा। अब 'टाइगर 3' में 'पठान' को एंट्री करते देखना दिलचस्प होगा।
फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
जानकारी
सलमान-शाहरुख पहले भी कर चुके एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो
शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान ने कैमियो किया था तो सलमान की 'हर दिल जो प्यार करेगा' में शाहरुख ने कैमियो किया था। शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' में सलमान तो सलमान की 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख ने कैमियो किया था।