शाहरुख ने निर्देशक एटली की फिल्म के लिए की हां, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। अब शाहरुख फिल्म 'पठान' से पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
इसके अलावा वह पिछले काफी समय से साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली की फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब खबर है कि शाहरुख ने इस फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट सुनकर अपनी रजामंदी भी दे दी है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
इसी साल शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक जब लॉकडाउन की वजह से मुंबई में सारी चीजें थम गई थीं, तब एटली चेन्नई से मुंबई आए थे।
उन्होंने शाहरुख से फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा की थी, जो उन्हें काफी पसंद आई है। वह इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू कर देंगे।
हालांकि, पहले चर्चा थी कि शाहरुख 'पठान' का काम निपटाकर राजकुमार हिरानी की फिल्म के काम पर जुट जाएंगे, लेकिन अब वह पहले एटली की फिल्म शूट करेंगे।
चर्चा
इस फिल्म में सुर्खियों में था शाहरुख का डबल रोल
शाहरुख और एटली की इस फिल्म की चर्चा पिछले साल से हो रही है, लेकिन किसी ने भी अब तक इस पर अपनी मुहर नही लगाई है।
कुछ समय पहले इस खबर ने तूल पकड़ा था कि एटली की फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं और अगर ऐसा होता है तो यह डबल रोल वाली उनकी सातवीं फिल्म होगी।
इस खबर के बाद उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज और बढ़ गया था।
स्थगित
फिलहाल रुकी हुई है शाहरुख की फिल्म 'पठान' की शूटिंग
शाहरुख की फिल्म 'पठान' की शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से रुकी पड़ी है। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में टीवी धारावाहिक और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ गए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सभी निर्माताओं से शूटिंग बंद करने को कहा था।
कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद शाहरुख मुंबई में बने विशाल सेट पर 'पठान' की शूटिंग करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख जल्द ही निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म में उनके किरदार और कहानी को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।
थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में शाहरुख अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।