'पठान' 1,000 करोड़ क्लब से चंद कदम दूर, क्या तोड़ पाएगी ये रिकॉर्ड?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दर्जनों रिकॉर्ड बना चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी आंधी थम नहीं रही है। फिल्म दुनियाभर में लगभग 946 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है यानी जल्द ही यह 1,000 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। हालांकि, दुनियाभर में नंबर एक भारतीय फिल्म बनने के लिए फिल्म को ना सिर्फ 1,000 करोड़, बल्कि 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा। एक नजर बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की अगली परिक्षाओं पर।
भारत में 500 करोड़ क्लब
'पठान' ने अपनी रिलीज के 20 दिन पूरे कर लिए हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने टिकट खिड़की पर ऐसा माहौल बनाया कि यह फिल्म अकेले भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने के बेहद करीब पहुंच गई है। हालांकि, 500 करोड़ का आंकड़ा इसने अभी छुआ नहीं है। भारत में 'पठान' का कुल कलेक्शन अब लगभग 493.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में पहुंचने से महज सात करोड़ रुपये दूर है।
'बाहुबली' और 'दंगल' से मुकाबला
510 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते ही यह भारत में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' का रिकॉर्ड तोड़ देगी, वहीं अगर 'पठान' ने 542 करोड़ से ज्यादा कमाई की तो यह आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को भी धूल चटा देगी।
2,000 करोड़ क्लब
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर है आमिर की 'दंगल'। इसने 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये रिकॉर्ड अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। 'बाहुबली 2' 1,810 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 'RRR' है, जिसने 1,258 करोड़ रुपये कमाए और 1,250 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'K.G.F: 2' चौथे नंबर पर है। देखते हैं कि 'पठान' किस-किस का रिकॉर्ड तोड़ती है।
क्या 'शहजादा' रोक पाएगा 'पठान' की रफ्तार?
फिलहाल ट्रेड की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या 17 फरवरी को आ रही कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शहजादा', 'पठान' की कामयाबी की रफ्तार को धीमा कर पाएगी? कार्तिक ने पिछले साल जो प्रदर्शन किया है, उससे 'शहजादा' को बेहतरीन शुरुआत मिलने की उम्मीद है। 2022 में जब बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही थीं तो फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने लगभग 190 करोड़ रुपये का कोराबार कर कार्तिक के प्रति भरोसे को मजबूती दी।
तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है 'शहजादा'
शहजादा में कार्तिक के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आएंगी। इसमें परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोईराला भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। यह तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरुमुलु का हिंदी रीमेक है, जिसके हीरो अल्लू अर्जुन थे।
'पठान' के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पठान' ने केवल सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यह ऐसी ऐसी पहली भारतीय फिल्म है, जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक-साथ रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 'पठान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी। यह सबसे तेज 200 और 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन गई है। 'पठान' अब तक 80 रिकॉर्ड बना चुकी है।