'पठान' ने रचा इतिहास, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है। पर्दे पर आने के बाद भी इसका जलवा बरकरार है। हैरानी की बात है कि बायकॉट ट्रेंड का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ा है। तभी तो फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और इसी के साथ इसने सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF: 2' को भी धूल चटा दी है। आइए जानते हैं कैसे।
पहले दिन की 54 करोड़ रुपये की कमाई
'पठान' ने रिलीज के कुछ घंटों में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली थी। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसी के साथ इसने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF: 2' को पीछे छोड़ दिया है। तरण आदर्श के मुताबिक, 'पठान' ने पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 20 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर डाली थी, वहीं रात 8.15 बजे तक 'पठान' की कमाई 25.05 करोड़ रुपये हो चुकी थी।
रमेश बाला का ट्वीट
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने कमाए थे 53.95 करोड़ रुपये
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन 'KGF: 2' के हिंदी वर्जन के नाम था, जिसने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले दिन सभी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 'KGF: 2' के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म 'वॉर' थी, जिसने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था, लेकिन 'पठान' ने दोनों फिल्मों को पहले दिन की कमाई में पछाड़ दिया है।
प्रशंसकों की दीवानगी देख आधी रात को चलाए जा रहे शोज
'पठान' का खुमार लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि आधी रात को 12:30 बजे के बाद सिनेमाघरों में फिल्म के शोज चलाए गए। यशराज फिल्म्स ने प्रशंसकों का जोश देख यह फैसला लिया। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी फिल्म के लिए रात 12:30 बजे के बाद शोज सिनेमाघरों में चलाए जा रहे हैं। 26 जनवरी की छुट्टी के लिए भी शोज बढ़ा दिए गए हैं और अब इस छुट्टी का फिल्म को भरपूर फायदा मिलने वाला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख की बात करें तो उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म अब तक 'हैप्पी न्यू ईयर' थी, जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन 'पठान' के साथ उन्होंने ना सिर्फ दूसरी फिल्मों, बल्कि खुद की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
शाहरुख की आने वाली दूसरी फिल्में
शाहरुख जल्द ही फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। उनकी फिल्म 'जवान' भी खूब चर्चा में है। इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं साउथ के मशहूर निर्देशक एटली। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी। यह फिल्म शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। शाहरुख, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।