शाहरुख नहीं लेते करण जौहर की फिल्मों के लिए फीस, ये फिल्में भी मुफ्त में की
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। इसी बीच अब करण जौहर ने शाहरुख की फीस को लेकर बात की और बताया कि अभिनेता ने उनकी फिल्मों में मुफ्त में काम किया है। हालांकि, शाहरुख ने ऐसा सिर्फ करण की फिल्मों के लिए ही नहीं किया है। वह कई फिल्मों में बिना फीस लिए काम कर चुके हैं। आइए उन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
करण की इन फिल्मों के लिए नहीं ली फीस
मिड डे से बातचीत में करण ने बताया कि उनके और शाहरुख के बीच पैसे के लेनदेन जैसी कोई बात नहीं है। करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख ने कैमियो के लिए फीस नहीं ली थी। करण ने कहा, "शाहरुख ने ब्रह्मास्त्र के लिए 14 दिन शूटिंग की थी, लेकिन फीस नहीं ली। यही हमारा रिश्ता है।" निर्देशक का कहना है कि वह शाहरुख को कपड़े भेंट कर देते हैं, जो उन्हें पसंद आते हैं।
'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में मुफ्त में किया कैमियो
'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' बतौर निर्देशक आर माधवन की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित थी। फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख ने कैमियो किया था और इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। दरअसल, शाहरुख ने माधवन से फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्हें यह मजाक लग रहा था। बाद में जब अभिनेता ने शूटिंग के लिए डेट पूछी तब माधवन को यकीन हुआ।
'क्रेजी 4' के बजट के चलते नहीं ली फीस
जयदीप सेन की फिल्म 'क्रेजी 4' 2008 में आई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, इरफान खान, अरशद वारसी, जूही चावला सहित कई सितारे शामिल थे और शाहरुख ने कैमियो किया था। फिल्म में शाहरुख ने डांस किया था और निर्माताओं के पास उनके कपड़ों के लिए पर्याप्त बजट नहीं था। ऐसे में अभिनेता ने खुद से अपने कपड़ों का भुगतान किया। फिल्म का बजट काफी कम होने की वजह से शाहरुख ने अपनी फीस भी नहीं ली थी।
'हे राम' में मुफ्त में किया काम
कमल हासन की फिल्म 'हे राम' में भी शाहरुख ने मुफ्त में काम किया था। ऐसे में हासन ने उनका शुक्रिया अदा करने के लिए उन्हें एक घड़ी दी थी। हालांकि, बाद में शाहरुख को फिल्म के हिंदी संस्करण के अधिकार मिल गए थे। 'हे राम' में देश के बंटवारे के दौरान का कहानी दिखाई गई थी, जिसमें एक महिला का रेप हो जाता है और उसका पति महात्मा गांधी को मारने के लिए एक गैंग में शामिल होता है।
'भूतनाथ रिटर्न्स' के लिए भी नहीं ली फीस
नितिश तिवारी की 2014 में आई फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' 2008 में आई 'भूतनाथ' का सीक्वल थी, जिसमें अमिताभ बच्चन भूत की भूमिका में दिखे थे। शाहरुख दोनों फिल्मों का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपने कैमियो के लिए किसी भी भाग में फीस नहीं ली थी। इसी तरह अभिनेता ने 2010 में आई मुदस्सर अजीज की फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में भी मुफ्त में ही काम किया था। इस फिल्म में सुष्मिता सेन और फरदीन खान मुख्य भूमिका में थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 'जवान' के कैमियो के लिए कोई फीस नहीं लेने का खुलासा किया था। इसी तरह प्रियंका चोपड़ा ने 'बिल्लू बारबर', सलमान खान ने 'सन ऑफ सरदार' और अमिताभ ने 'बोल बच्चन' में मुफ्त में काम किया था।