'फर्जी' का ट्रेलर रिलीज, नकली नोट और सिस्टम की कहानी लेकर आए शाहिद और सेतुपति
शाहिद कपूर और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की वेब सीरीज 'फर्जी' का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही थी। इसे लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि इसके जरिए शाहिद और सेतुपति दोनों ही डिजिटल जगत में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली वेब सीरीज है। अब इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए देखते हैं कैसा है 'फर्जी' का ट्रेलर।
आमने-सामने होंगे शाहिद और सेतुपति
ट्रेलर की शुरुआत शाहिद से होती है, जिसने सीरीज में सनी नाम के एक ठग की भूमिका निभाई है। सनी के सपने बहुत बड़े-बड़े हैं, लेकिन जब सीधी उंगली से घी नहीं निकलता तो वह उंगली टेढ़ी कर देता है और नकली नोट छापना शुरू करता है। दूसरी तरफ हैं विजय सेतुपति, जो पुलिस अधिकारी बने हैं। अब क्या सनी सिस्टम को चकमा देकर कामयाबी के शिखर तक पहुंच पाएगा, यह तो सीरीज की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रेलर में शाहिद के डायलॉग ध्यान खींच रहे हैं, वहीं शाहिद और सेतुपति के बीच चूहे-बिल्ली की यह रेस मजेदार है। उनकी जगुलबंदी देखने लायक है। अभिनय की कसौटी में शाहिद और सेतुपति दोनों खरे उतरे हैं। राज और डीके फिर धमाल मचाने वाले हैं।
10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी सीरीज
इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। यह जोड़ी इससे पहले 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुकी है। 'फर्जी' 10 फरवरी, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इसमें केके मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, जाकिर हुसैन, जसवंत सिंह दलाल, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत जैसे कलाकार भी हैं। इसे पहले फिल्म के रूप में बनाया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे सीरीज की शक्ल दी गई।
'फर्जी' के बारे में क्या बोले शाहिद?
शाहिद ने कहा, "इस सीरीज की मेरे दिल में एक खास जगह है। यूं तो यह मेरा डिजिटल डेब्यू है, लेकिन राज और डीके के साथ काम करना मुझे अपने घर की तरह लगा। विजय सेतुपति और केके मेनन, जैसे शानदार साथी कलाकारों के साथ काम करने का अपना अलग ही मजा है।" उन्होंने कहा, "सनी की भूमिका आसान नहीं है। यह किरदार काफी उलझा हुआ है। उसकी परिस्थितियां उसे कुछ फैसले लेने पर मजबूर करती हैं।"
शाहिद और सेतुपति की आने वाली फिल्में
शाहिद निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में दिखेंगे। इसमें वह पुलिसवाले बने हैं। शाहिद दिनेश विजान की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। दूसरी तरफ विजय क्राइम थ्रिलर फिल्म 'विद्युतलाई' में नजर आएंगे। 'मैरी क्रिसमस' से वह हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। विजय 'मुंबईकर' और 'जवान' जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिखेंगे। पैन इंडिया फिल्म 'माइकल' भी उनके खाते से जुड़ी है।