Page Loader
शाहिद कपूर अभिनीत राज और डीके की सीरीज अगले साल फरवरी में होगी रिलीज
शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज अगले साल आएगी

शाहिद कपूर अभिनीत राज और डीके की सीरीज अगले साल फरवरी में होगी रिलीज

Dec 14, 2022
08:35 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहिद कपूर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज का शीर्षक 'फर्जी' रखा गया है। अब सुनने में आ रहा है कि यह सीरीज अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि शाहिद अगले साल फरवरी में इस सीरीज के जरिए डिजिटल जगत में कदम रख देंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

रिपोर्ट

प्रीमियर के एक महीने पहले आएगा ट्रेलर- सूत्र

एक सूत्र ने बताया, "शाहिद का डिजिटल डेब्यू फरवरी, 2023 में होगा। फिलहाल रिलीज की योजना बनाई जा रही है, लेकिन 'फर्जी' 2023 की पहली तिमाही से पहले दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है।" खबरों की मानें तो इसके प्रीमियर के एक महीने पहले ही ट्रेलर और अन्य मार्केटिंग एसेट्स आ जाएंगे। इसमें विजय सेतुपति, राशी खन्ना और केके मेनन जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के पहले सीजन में कुल 10 एपिसोड होंगे।