बॉलीवुड के इस मशहूर निर्देशक की फिल्म में काम कर सकते हैं शाहिद कपूर
क्या है खबर?
'कबीर सिंह' में काम करने के बाद से शाहिद कपूर के पास लगातार बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। भले ही शाहिद खुद सूझ-बूझ से कदम बढ़ा रहे हों, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है।
अब शाहिद के हाथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लगी है और खास बात यह है कि बॉलीवुड के एक बड़े निर्देशक फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
आइए जानते हैं किस निर्देशक की फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं शाहिद।
रिपोर्ट
निखिल आडवाणी ने अपनी अगली फिल्म के लिए किया शाहिद से संपर्क
बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक निखिल आडवाणी इसका निर्देशन करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए शाहिद से संपर्क किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निखिल पिछले एक साल से इस फिल्म की योजना बना रहे थे। वह अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड का कोई 'ए' लिस्ट एक्टर चाहते थे। इसके लिए उन्हें शाहिद सबसे बेहतर लगे हैं।
रजामंदी
शाहिद ने भर दी फिल्म के लिए हामी
निखिल ने इस सिलसिले में शाहिद के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है क्योंकि शाहिद फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद को उनकी फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है। उन्होंने फिल्म में खासी दिलचस्पी दिखाई है।
बता दें कि निखिल ने शाहिद को फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन डेट्स ना होने के चलते अभिनेता ने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया। बाद में फिल्म में अक्षय कुमार को साइन किया गया।
चर्चा
अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं शाहिद
शाहिद, राज और डीके की वेब सीरीज से डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा था, "मैं लंबे समय से राज और डीके के साथ काम करना चाहता था। अमेजन प्राइम वीडियो पर मेरा पसंदीदा भारतीय शो 'द फैमिली मैन' है। मैं अपने डिजिटल डेब्यू के लिए उनसे बेहतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता था।"
इस वेब सीरीज में शाहिद संग राशि खन्ना नजर आएंगी।
फिल्म
फिल्म 'जर्सी' में भी नजर आएंगे शाहिद
शाहिद जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे। यह इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है।
फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे, वहीं, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। इसमें शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे।
शाहिद निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते दिख सकते हैं। इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है।