
शाहिद कपूर की 'जर्सी' का खत्म हुआ इंतजार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर के चाहने वाले लंबे वक्त से उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, अभिनेता काफी समय से फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, जो पिछले दिनों कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रुक गई थी।
अब शाहिद ने फैंस की बेसब्री को बढ़ाते हुए आखिरकार अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
उन्होंने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया है।
रिलीज
दिवाली पर रिलीज हो रही है फिल्म
शाहिद ने इंस्टग्राम पर बताया कि उनकी यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।
उन्होंने लिखा, 'जर्सी इस दिवाली पर 5 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मानव आत्मा की विजय। एक ऐसी यात्रा जिस पर मुझे बहुत गर्व है।'
शाहिद ने इसके साथ फिल्म के निर्मात और निर्देशक सहित पूरी टीम को भी टैग किया है। इस ऐलान के बाद से ही शाहिद के फैंस भी अपनी बेसब्री जाहिर करने लगे हैं।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे।
'जर्सी' इसी नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी है जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है।
गौतम तिन्नुरी ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी।
फिल्म में मृणाल ठाकुर को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।
शूटिंग
कोरोना काल में शाहिद ने पूरी की शूटिंग
शाहिद ने दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'जर्सी फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। कोविड के बीच 47 दिनों की शूटिंग अविश्विसनीय रही। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।'
उन्होंने आगे लिखा था, 'यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जो हर दिन सेट पर आते थे। अपनी जान को खतरे में डालकर वह करते थे, जिससे उन्हें प्यार है।'
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं शाहिद कपूर
शाहिद के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिलहाल इस सीरीज का कोई टाइटल तय नहीं किया गया है। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके की जोड़ी करने वाली है।
इसके अलावा हाल ही में खबर आई है कि उन्हें राकेश ओम प्रकाश मेहरा के अगले प्रोजेक्ट 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका में देखा जाएगा।