
'फर्जी 2' की तैयारी में जुटे शाहिद कपूर, जानिए कब शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म 'देवा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले समय में शाहिद एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास वेब सीरीज 'फर्जी' का सीक्वल भी है। 'फर्जी' की सफलता के बाद से ही प्रशंसक 'फर्जी 2' का मांग कर रहे हैं।
आखिरकार अब शाहिद सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं।
रिपोर्ट
विजय सेतुपति और के के मेनन से होगा सामना
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'फर्जी 2' की कहानी लिखी जा चुकी है। इस साल के अंत तक शाहिद सीरीज की शूटिंग शुरू कर देंगे।
यह सीरीज अगले साल के मध्य तक अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। राज और डीके ने 'फर्जी 2' के निर्देशन की कमान संभाली है।
इसमें शाहिद का सामना विजय सेतुपति और के के मेनन से होगा।
बता दें कि 'फर्जी' को 2023 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
काम
ये हैं शाहिद की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो इन दिनों शाहिद एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान विशाल भारद्वाज को सौंपी गई है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। नाना पाटेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा शाहिद के पास 'कॉकटेल 2' भी है। इसमें वह कृति सैनन के साथ नजर आएंगे।