Page Loader
शाहिद कपूर और अमन गिल ने फिर मिलाया हाथ, असल जिंदगी पर आधारित होगी आगामी फिल्म 
शाहिद कपूर और अमन गिल ने फिर मिलाया हाथ

शाहिद कपूर और अमन गिल ने फिर मिलाया हाथ, असल जिंदगी पर आधारित होगी आगामी फिल्म 

Feb 13, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं, जो 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इस बीच खबर है कि शाहिद ने एक और फिल्म साइन की हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, शाहिद अमन गिल की आगामी फिल्म में नजर आएंगे, जो असल जिंदगी पर आधारित होगी। बता दें, शाहिद और अमन ने इससे पहले 'जर्सी' में साथ काम किया है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी।

शाहिद

फिल्म का नाम अभी नहीं आया सामने

इस बात की पुष्टि करते हुए एक सूत्र ने कहा, "हां, जर्सी के बाद शाहिद और अमन एक साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। शाहिद ने पहले ही हामी भर दी है और निर्माता जल्द ही प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। अब तक इतना ही खुलासा हुआ है।" बता दें, शाहिद ने 'फर्जी' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है, जिसको राज और डीके ने बनाया है।