शाहिद कपूर ने अभिनेताओं पर कसा तंज, बोले- मैं यहां शक्ल-सूरत दिखाने नहीं आया
बॉलीवुड में जब भी कोई हीरो बनने का ख्वाब देखता है तो सबसे पहले उसकी शक्ल-सूरत देखी जाती है। इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए शानदार अभिनय का गुण होने के साथ ही अच्छा दिखना भी जरूरी है। अगर कोई कहे कि वह यहां शक्ल-सूरत दिखाने नहीं आया है, तो आपको कैसा लगेगा? चौंकिए नहीं ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए खबरों में बने हुए शाहिद कपूर ने कहा है।
शाहिद को पसंद है बदलाव
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने उन अभिनेताओं पर तंज कसा, जो एक जैसा लुक रखना पसंद करते हैं। शाहिद ने कहा, "मैं एक अभिनेता हूं। मैं यहां वह करने आया हूं, जो मेरे किरदार के लिए जरूरी है। कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो खुद से कुछ ज्यादा ही प्यार करते हैं और चाहे वे कोई भी किरदार निभाएं, एक जैसे दिखना पसंद करते हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मुझे इसे बदलना पसंद है।"
स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार ढले शाहिद
करियर की शुरुआत में रोमांटिक हीरो के रूप में उभरने वाले शाहिद ने अपने अंदर बदलाव कर अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं, जिनमें उन्हें एक्शन करते हुए भी देखा गया। इसके बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं यहां अपनी शक्ल दिखाने के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट पर काम करने और उन स्क्रिप्ट की मांगों के अनुरूप खुद को ढालने के लिए आया हूं।"
"मेरे ज्यादा दोस्त नहीं"- शाहिद
इस इंटरव्यू में जब शाहिद से पूछा गया कि उन तीन अभिनेताओं का नाम बताएं, जिन्हें वह अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाएंगे तो अभिनेता ने कहा कि उनके इतने सारे दोस्त नहीं हैं। अभिनेता ने कृति सैनन और कियारा आडवाणी का नाम तुरंत लेने बाद शाहिद संशय में पड़ गए और कहा कि यूं तो उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं, लेकिन वह पार्टी में सभी को बुला सकते हैं। अभिनेता ने सभी को अच्छा भी बताया।
पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में दिखे शाहिद
साल 2019 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' सिनेमाघरों में सफल रही थी। कियारा अभिनीत फिल्म में शाहिद के अभिनय को सभी की सराहना मिली थी। यह फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी थी। इसके बाद से शाहिद लगातार अपनी फिल्मों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि, उनकी फिल्म 'जर्सी' नहीं चली, लेकिन वेब सीरीज 'फर्जी' और पिछली फिल्म 'ब्लडी डैडी' में उनके काम की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की।
रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
शाहिद और कृति अभिनीत 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज (9 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक इंसान को रोबाट से प्यार हो जाता है। फिल्म में कृति, रोबोट के किरदार में हैं।