
संदीप रेड्डी वांगा ने पत्नी और बेटे को दिखाई 'एनिमल', खून-खराबा देख परेशान हुईं पत्नी
क्या है खबर?
'एनिमल' ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, लेकिन इसने दर्शकों से लेकर कलाकारों तक को दो भागों में बांट दिया।
कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, वहीं बहुत से लोगों ने इसकी आलोचना भी की।
हालांकि, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इसका लगातार बचाव करते हुए अपना पक्ष रख रहे हैं।
हाल ही में संदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने 'एनिमल' अपने बेटे और पत्नी को दिखाई तो उनकी इस पर क्या प्रतिक्रिया थी।
खुलासा
संदीप ने बेटे और पत्नी को दिखाई 'एनिमल'
RJ सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म के निर्देशक संदीप ने कहा कि उनकी पत्नी को इस बात से कोई शिकायत नहीं थी कि 'एनिमल' में महिला पात्रों के साथ कैसा व्यवहार किया गया, लेकिन वह 'एनिमल' में दिखाए गए अत्यंत रक्तपात को देखकर बहुत परेशान हो गई थीं।
निर्देशक ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने 7 साल के बेटे को 'एनिमल' का एक संपादित संस्करण दिखाया।
संपादित
बेटे को दिखाया संपादित संस्करण
संदीप ने बताया कि उनका बेटा हिट और सुपरहिट की धारणा को ठीक से नहीं समझता है, लेकिन 'एनिमल' के बारे में जानता है और यहां तक कि फिल्म में उसको एक दृश्य बहुत पसंद भी आया।
वह बोले, "हमने उसे 'एनिमल' दिखाने से पहले उन सभी दृश्यों को हटा दिया था, जिन्हें उसे नहीं देखना चाहिए था। हार्ड डिस्क पर एक नया संस्करण डाला और उसे दिखाया। उसने फिल्म देखी, लेकिन मैंने सभी ए-रेटेड दृश्यों को काट दिया था।"
प्रतिक्रिया
पत्नी को नहीं पसंद आया खून-खराबा
संदीप ने हंसते हुए बताया कि उनके बेटे को 'एनिमल' का अंडरवियर एक्शन सीन बहुत मजेदार लगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी भी उनके भाई प्रणय की तरह उन्हें प्रतिक्रिया देती हैं? इसके जवाब में संदीप ने बताया कि उनकी अपनी पत्नी के साथ वैचारिक लड़ाई होती है।
वह बोले, "हां, ऐसा होता है। मुझे घर पर वास्तविक प्रतिक्रिया मिलती है। उन्हें लगा कि बहुत खून-खराबा हुआ है। उन्होंनें यह नहीं कहा कि फिल्म महिला विरोधी है।"
कमाई
'एनिमल' ने दुनियाभर में कमाए 900 करोड़ रुपये
सदीप निर्देशित 'एनिमल' में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय और बॉबी देओल जैसे कलाकार मौजूद हैं। फिल्म में रणबीर और बॉबी के अभिनय की जमकर तारीफ हुई है। फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए रणबीर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
फिल्म की कमाई की बात करें तो आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद 'एनिमल' ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
फिल्म हाल ही में 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई है।