Page Loader
'ब्लडी डैडी': अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात
अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर की तारीफ में पढ़े कसीदे (तस्वीर: इंस्टा/@aliabbaszafar)

'ब्लडी डैडी': अली अब्बास जफर ने शाहिद कपूर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात

Jun 12, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इसमें शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं, फिल्म में उन्होंने एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया है, जो अपने बेटे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अब अब्बास ने शाहिद की अदाकारी की जमकर तारीफ की है और उनको एक बेहतरीन अभिनेता भी बताया है। गौरतलब है कि अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है।

बयान

फ्रेंच फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है 'ब्लडी डैडी'

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अब्बास ने कहा, "ब्लडी डैडी के लिए शाहिद से बेहतरीन और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने सुमैर नाम के शख्स का किरदार शानदार तरीके से निभाया है। मैं पिछले लंबे वक्त से शाहिद के साथ काम करना चाहता था और हमने साथ में अच्छा काम किया है।" 'ब्लडी डैडी' में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, डायना पेंटी और संजय कपूर भी नजर आए हैं। यह फ्रेंच फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है।