Page Loader
फिल्म 'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
फिल्म 'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@ZeeStudios_)

फिल्म 'देवा' से शाहिद कपूर की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

Jul 19, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर को आखिरी बार कृति सैनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब दर्शक शाहिद की आगामी फिल्म 'वेदा' का इंतजार कर रहे हैं। इसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगे। अब 'वेदा' से शाहिद की पहली झलक सामने आ गई है।

वेदा

कब रिलीज होगी 'वेदा'?

'वेदा' का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें शाहिद का धांसू अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इसके साथ 'वेदा' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के खास मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं। 'देवा' के निर्माण के लिए ZEE स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने हाथ मिलाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर