
शाहिद कपूर की 'फर्जी' की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन OTT पर देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
खास बात यह है कि विजय सेतुपति भी इस सीरीज से OTT की दुनिया में कदम रखेंगे।
अब इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कौन है ये फर्जी?'
साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि इस सीरीज को 10 फरवरी, 2023 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फर्जी
राज और डीके ने बनाई है 'फर्जी'
बता दें कि इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' बनाई थी।
सीरीज में शाहिद और विजय के अलावा राशी खन्ना, केके मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत जैसे कलाकार हैं।
हाल ही में मेकर्स द्वारा 'फर्जी' का टीजर जारी किया गया था, जिसमें शाहिद कैनवस पर पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं।