
शाहिद कपूर की फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' पर विशाल भारद्वाज ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक विशाल भारद्वाज और अभिनेता शाहिद कपूर अब तक 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
विशाल और शाहिद फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' के लिए फिर से साथ आ गए हैं। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
अब 'अर्जुन उस्तारा' पर विशाल ने अपडेट साझा किया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर की तारीफ
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में विशाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग चालू है।
उन्होंने कहा, "मैं और शाहिद वापस आने के लिए बेहद उत्साहित हैं। शूटिंग शानदार चल रही है।"
इसके साथ उन्होंने तृप्ति और नाना पाटेकर की तारीफ की। उन्होंने कहा, "तृप्ति बहुत प्यारी हैं और एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। यह पहली बार है जब मैं नाना पाटेकर के साथ काम कर रहा हूं और मैं सोच रहा हूं मैंने उनके साथ पहले काम क्यों नहीं किया?"
रिलीज तारीख
तृप्ति डिमरी के साथ बनी है शाहिद की जोड़ी
'अर्जुन उस्तारा' को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बीते साल फिल्म की घोषणा करते हुए विशाल ने लिखा था, 'मैं एक बार फिर से बेहतरीन निर्माता और प्रिय मित्र साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित हूं। शाहिद और तृप्ति का फिल्म में शामिल होना खुशी की बात है।'
फिल्म में शाहिद की जोड़ी तृप्ति के साथ नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।