LOADING...
शाहिद कपूर का खुलासा, बोले- आमिर खान से पहले मुझे ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती'
शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती' फिल्म

शाहिद कपूर का खुलासा, बोले- आमिर खान से पहले मुझे ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती'

Feb 22, 2024
05:23 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के प्रचार के लिए शाहिद जल्द नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो 'नो फिल्टर नेहा' के छठे सीजन में नजर आएंगे, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि उन्हें आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' की पेशकश की गई थी।

बयान

शाहिद ने क्यों ठुकराया ऑफर?

नेहा के साथ बातचीत के दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात अफसोह है कि उन्होंने फिल्म 'रंग दे बसंती' की पेशकश को स्वीकार क्यों नहीं किया। शाहिद ने कहा, "आमिर खान की 'रंग दे बसंती' वह फिल्म थी, जो पहले मुझे ऑफिर की गई थी। उस वक्त मेरे पास ढेर सारी फिल्में थी इसलिए मैंने वह भी नहीं की। बाद में फिल्म देखने के बाद मुझे अफसोह हुआ कि मैंने 'रंग दे बसंती' क्यों नहीं की।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जानकारी

2006 में रिलीज हुई थी फिल्म

'रंग दे बसंती' साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म के निर्देशन की कमान राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने संभाली थी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'रंग दे बसंती' ने 53.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।