शाहिद कपूर ने 'देवा' के सेट पर 'धन ते नान' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
काफी समय से शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आजकल अभिनेता फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है।
यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब 'देवा' के सेट से शाहिद का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शाहिद अपनी फिल्म 'कमीने' के गाने 'धन ते नान' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो
नए किरदार में दिखे शाहिद
सामने आए वीडियो में शाहिद 'देवा' के सेट पर नजर आ रहे हैं और वह अपने पुलिस वाले किरदार में दिख रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई है। उनके पास एक बंदूक भी है। शाहिद सेट पर मौजूद लोगों के साथ 'धन ते नान' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
'देवा' की बात करें तो फिल्म शाहिद की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इसके निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Shahid Kapoor dancing on the sets of Devaa to his famous song from the movie kaminey #Deva pic.twitter.com/R2heAo0Ew5
— Redditbollywood (@redditbollywood) January 2, 2025