शाहिद के साथ पहली बार बनी कृति सैनन की जोड़ी, जानिए पर्दे पर कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि शाहिद कपूर जल्द ही कृति सैनन के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
अब फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
रिलीज डेट
इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
मैडॉक फिल्म्स ने टि्वटर पर लिखा, 'जियो स्टूडियो के सहयोग से बनी 7 दिसंबर, 2023 को आपके बीच आने वाली इस असंभव प्रेम कहानी के लिए तैयार रहें। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी ने किया है और इसके लेखक भी वो ही हैं। दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने मिलकर यह फिल्म बनाई है।'
इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे।
बता दें कि अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Mark your calendars for this impossible love story that unfolds on 7th December 2023!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 19, 2023
Brought to you by Jio Studios and Dinesh Vijan starring Shahid Kapoor & Kriti Sanon together for the first time ever! 😍
Written & Directed by: Amit Joshi & Aradhana Sah
Produced by: Dinesh… pic.twitter.com/H9z6bt3n0X
उत्साह
फिल्म को लेकर उत्साहित प्रशंसक
फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आते ही प्रशंसक फूले नहीं समाए। एक यूजर ने लिखा, 'भाई आपकी जोड़ी पर्दे पर आग लगा देगी', वहीं दूसरे ने लिखा, 'बस अब जल्दी आ जाओ।'
एक यूजर ने लिखा, 'ब्लडी डैडी के बाद आपकी इस फिल्म को लेकर बेताबी बढ़ गई है।'
एक ने लिखा,' बस अब ये बता दो कि सिनेमाघर में आएगी या OTT पर और कितना इंतजार कराओगे।'
अन्य ने लिखा, 'दिसंबर तो अभी दूर है यार।'
फिल्म
मैडॉक फिल्म्स की 'जरा हटके जरा बचके' मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल
सारा अली खान और विक्की कौशल की कॉमेडी लव स्टोरी 'जरा हटके जरा बचके' मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले ही बनी है, जो दर्शकों का मनोरंजन बनाए रखने में कामयाब रही है।
फिल्म 2 जून को आई थी, और तब से लेकर अब तक इसने बढ़िया कलेक्शन कर लिया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा तो नहीं छू पाई है, लेकिन धीमी गति से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म की कहानी लोगों को लुभा रही है।
आगामी फिल्में
शाहिद और कृति की आने वाली फिल्में
शाहिद को पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा गया, जिसमें उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई। जल्द ही वह रश्मिका मंदाना संग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं, वहीं एक फिल्म में उनकी जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है।
दूसरी तरफ हाल ही में कृति की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है। जल्द ही उन्हें गणपत पार्ट 1 में देखा जाएगा। इसके अलावा वह करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म द क्रू में नजर आएंगी।