
'कॉकटेल 2' से कट गया दीपिका पादुकोण का पत्ता, डायना पेंटी भी हुईं बाहर
क्या है खबर?
जब भी दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के करियर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो 'कॉकटेल ' का जिक्र जरूर होता है। उनकी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहा था।
यही नहीं फिल्म में उनके प्रदर्शन को भी दर्शकाें से हरी झंडी मिली थी। लंबे समय से फिल्म के सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे इन दोनों अभिनेत्रियों के प्रशंसकों को झटका लग सकता है।
कास्टिंग
सारा और अनन्या आ सकती हैं नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कॉकटेल 2' बन रही है, लेकिन इसमें न तो दीपिका होंगी और ना ही डायना।
खबर आ रही है कि फिल्म की दूसरी कड़ी में सारा अली खान और उनकी खास दोस्त अनन्या पांडे को लेने की बात चल रही है और इसकी स्क्रिप्ट आज के दर्शकों की पसंद के हिसाब से लिखी जा रही है।
यह चर्चा तब तेज हुई, जब सारा और अनन्या को मैडॉक्स फिल्म के ऑफिस के बाहर साथ देखा गया।
फिल्म
'कॉकटेल' का हिस्सा थे सारा के पिता सैफ
'कॉकटेल' में दीपिका के साथ सैफ अली खान नजर आए थे और अब 'कॉकटेल 2' के लिए उनकी बेटी सारा के नाम पर विचार किया जा रहा है और इसमें उन्होंने खासी दिलचस्पी भी दिखाई है।
अनन्या को फिल्म में लेने का एक बड़ी वजह सारा के साथ उनकी खास दोस्ती है।
दोनों ने अभी तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, ऐसे में उन्हें साथ लाना उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
स्टारकास्ट
'कॉकेटल' का हिस्सा थे ये कलाकार
बता दें कि 'कॉकटेल' का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था। यह डायना की पहली फिल्म थी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ था।
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी और रणदीप हुड्डा भी थे।
दोस्ती और प्यार के कुछ बेहतरीन लम्हे दिखाती यह फिल्म 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा और अनन्या
सारा को फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में देखा जाएगा, जिसके निर्देशक अनुराग बासु हैं। आदित्य रॉय कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
करण जौहर की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' भी उनके खाते से जुड़ी है, वहीं कार्तिक आर्यन के साथ उन्हें 'भूल भुलैया 3' में भी देखा जा सकता है।
उधर अनन्या निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'कंट्राेल' में नजर आएंगी। उन्हें अक्षय कुमार के साथ 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' में भी देखा जाएगा।