
'जर्सी' के लिए शाहिद ने वसूली मोटी रकम, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
क्या है खबर?
शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है। मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर गई।
फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में केवल 14.75 करोड़ रुपये कमाए। इसमें शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर दिखी हैं। भले यह फिल्म नहीं चल पाई, लेकिन इसके कलाकारों ने करोड़ों में फीस वसूली है।
आइए जानते हैं पूरी स्टारकास्ट की फीस।
#1
शाहिद कपूर
रिपोर्ट की मानें तो शाहिद ने 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी। 'जर्सी' के लिए मेकर्स ने उन्हें 33 करोड़ रुपये देकर कास्ट किया था।
कोरोना महामारी के बाद जब फिल्म का प्रोजेक्ट बाधित हुआ और इसके खर्चे बढ़ गए, तो उन्होंने अपनी फीस में 8 करोड़ रुपये की कटौती की। मेकर्स की अपील के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
इस प्रकार फिल्म के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये फीस दी गई।
#2
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने फिल्म में शाहिद की पत्नी की भूमिका निभाई है। इसमें शाहिद और मृणाल के बीच हुई नोंकझोंक को दर्शकों ने पसंद किया।
ऐसी चर्चा है कि 'सुपर 30' की अपार सफलता के बाद उन्होंने भी अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। खबरों की मानें तो फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मृणाल को दो करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
एक उभरती हुई अभिनेत्री के लिए इसे ठीक-ठाक फीस माना जाएगा।
#3
पंकज कपूर
फिल्म में शाहिद के पिता और दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर ने भी अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है। उन्होंने शाहिद के कोच की भूमिका को बखूबी पर्दे पर उकेरा।
इसमें वह शाहिद को क्रिकेट की बारीकियां सीखाते हुए नजर आए। बाप-बेटे की जोड़ी को पर्दे पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंकज को इस भूमिका के लिए 80 लाख रुपये फीस दी गई है।
#4
रोनित कामरा
इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए कि रोनित कामरा 'जर्सी' की जान हैं। उन्होंने फिल्म में शाहिद के बेटे की भूमिका निभाई है।
इसमें उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण है, जो शाहिद-मृणाल के बीच एक पुल का करता है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे शाहिद बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए क्रिकेट के मैदान में वापसी करना चाहते हैं।
खबरों की मानें तो रोनित ने अपनी भूमिका के लिए 20 लाख रुपये फीस ली है।
#5 & 6#
गीतिका मेहंदुरू और शिशिर शर्मा
गीतिका मेहंदुरू फिल्म में खास भूमिका में नजर आई हैं। उन्होंने इसमें जसलीन शेरगिल का किरदार निभाकर दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की है।
इस अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने के लिए 30 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
अभिनेता शिशिर शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मेकर्स ने उन्हें 25 लाख रुपये देकर फिल्म में साइन किया था। देखा जाए तो शाहिद और मृणाल के मुकाबले बाकी कलाकारों की फीस बहुत कम है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिंदी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को 75 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।