
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' HD प्रिंट में लीक, ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे लोग
क्या है खबर?
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक फिल्म है 'जर्सी', जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
फिल्म के रिलीज होते ही मेकर्स के लिए नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। बाकी हालिया फिल्मों की तरह शाहिद की 'जर्सी' भी कई प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा।
रिपोर्ट
पूरी फिल्म ही इन पायरेटेड साइट्स पर हुई लीक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के कुछ घंटों के अंदर यह पायरेसी का शिकार हो चुकी है। फिल्म अब टोरेंट साइट्स पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
फिल्म का HD वर्जन कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गया है। पूरी फिल्म ही Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसे पायरेटेड साइट्स पर लीक हो गई है।
इन पायरेटेड साइट्स पर दर्शकों के लिए फिल्म मुफ्त में उपलब्ध है।
की-वर्ड्स
मुफ्त में फिल्म डाउनलोड करने के लिए की-वर्ड्स सर्च कर रहे लोग
तमिलरॉकर्स पर फिल्म का पायरेटेड वर्जन मौजूद है। रिपोर्ट की मानें तो लोग गूगल पर फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए की-वर्ड्स सर्च कर रहे हैं।
भले ही इन पायरेटेड साइट्स पर फिल्मों को देखना अपराध है, लेकिन अधिकांश लोग धड़ल्ले से पायरेसी को बढ़ावा दे रहे हैं।
बता दें कि मेकर्स कई बार पायरेसी रोकने के लिए अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार के साथ-साथ मेकर्स इसका तोड़ निकालने में असफल रहे हैं।
पायरेसी
हालिया रिलीज हुई ये फिल्में हुईं पायरेसी का शिकार
चाहे फिल्म सिनेमाघरों में आए या OTT पर; फिल्मों का लीक होना आम बात हो गया है। हाल में थलापति विजय की 'बीस्ट' रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' लीक हो गई थी। 11 मार्च को आई प्रभास की 'राधे श्याम' को भी इस फर्जीवाड़ा का सामना करना पड़ा।
इससे पहले दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में लीक हुई थीं।
बेलगाम
भारत में बेलगाम है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है।
2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था।
इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
कहानी
कुछ ऐसी है फिल्म 'जर्सी' की कहानी
'जर्सी' में शाहिद एक ऐसे क्रिकेटर की भूमिका में नजर आए हैं, जो उम्र के 36वें पड़ाव में वापसी के लिए पसीना बहाता है। इसमें मृणाल ठाकुर शाहिद की पत्नी की भूमिका में नजर आई हैं।
इसमें शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आए हैं।
'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिंदी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हाल में 'जर्सी' के निर्माताओं पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा था। ऐसी चर्चा चली थी कि इसी कानूनी अड़चन के कारण फिल्म की रिलीज को टाला गया। लेखक रजनीश जायसवाल ने कहा था कि फिल्म 'जर्सी' की कहानी और स्क्रिप्ट उन्हीं की है।