'सालार' ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में की करोड़ों की कमाई, 'जवान' को दी मात
क्या है खबर?
प्रभास की पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'सालार' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है।
आए दिन फिल्म टि्वटर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म के टीजर को भी जबरदस्त सफलता मिली थी और अब फिलहाल इसके ट्रेलर का इंतजार है।
खबर है कि अमेरिका में यह फिल्म खूब नोट छाप रही है और इस मामले में इसने शाहरुख खान की 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया है।
कमाई
अमेरिका की टिकट खिड़की पर 'सालार' का जलवा
सिनेमाघरों में आने में फिल्म को अभी 1 महीने का वक्त है। इस बीच विदेशों में 'सालार' की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। जहां फिल्म ने चंद दिनों में करोड़ों रुपये कमा लिए हैं।
निर्माताओं ने दर्शकों के बीच उत्साह देखते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए अमेरिका में टिकट खिड़की खोल दी। अब उनका ये फैसला सही साबित हो रहा है, क्योंकि चंद दिनों में ही 'सालार' ने लगभग 3 करोड़ रुपये के टिकट बेच लिए हैं।
टिकट बिक्री
'जवान' ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ रुपये
'जवान' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म को अमेरिका में 407 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के टिकट भी धड़ाधड़ बुक किए जा रहे हैं, जिससे अब तक 1.57 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
एडवांस बुकिंग के मामले में अमेरिका में भले ही 'जवान', 'सालार' से पीछे है, लेकिन ट्रेड पंडितों के मुताबिक 'जवान' शाहरुख की 'पठान' की तरह विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई करेगी।
आगाज
28 सितंबर को रिलीज होगी 'सालार'
'KGF' फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' 28 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में प्रभास का एक खूंखार और भयावह अवतार देखने को मिलेगा, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला।
रिलीज तारीख
7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'जवान'
'जवान' को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
इस फिल्म का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।
यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
'जवान' में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में हैं।