शाहरुख खान अप्रैल में 7 दिनों तक करेंगे सलमान खान की 'टाइगर 3' की शूटिंग
शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं। दोनों को 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' में साथ देखा गया है। अब दर्शकों को फिर से सलमान-शाहरुख की जोड़ी बड़े पर्दे पर 'टाइगर 3' में देखने को मिलेगी। सलमान की एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में शाहरुख कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, शाहरुख 'टाइगर 3' के लिए अपने हिस्से की शूटिंग अप्रैल में 7 दिनों तक करेंगे।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
एक करीबी सूत्र ने कहा, "शाहरुख अप्रैल के अंत तक टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे और शूटिंग मुंबई में होने की उम्मीद है। टाइगर 3 में जब दो सुपर जासूस फिर से मिलेंगे तो दर्शक आतिशबाजी की उम्मीद जरूर रखें।" 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस खबर को शेयर करें