'जवान' से पहले इन फिल्मों ने सबसे तेज पार किया 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के पहले दिन से ही यह सिनेमाघरों में छाई हुई है। इसने चौथे दिन भी बंपर कमाई की है। यह महज 4 दिन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। आइए आपको उन हिंदी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बड़ी जल्दी 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली।
'जवान'
'जवान' ने 3 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। चौथे दिन यानी रविवार को फिर फिल्म ने नया इतिहास रचा और इसी के साथ यह बॉक्स ऑफिस पर महज 4 दिन में सबसे ज्यादा पैसा पीटने वाली फिल्म बन चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, दुनियाभर में फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। फिल्म ने अब तक लगभग 540 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
'पठान'
शाहरुख की 'पठान' ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 5 दिन में पार किया था और इतने कम समय में पहाड़ जैसा यह आंकड़ा पार करने वाली 'पठान' बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई थी। हालांकि, अब 'जवान' ने 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमाने में 'पठान' को 28 दिन लगे थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
'दंगल'
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली थी। यह बॉलीवुड की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में सबसे कम दिनों में यह पड़ाव पार किया। इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। नितेश फिल्म के निर्देशक थे। इसमें आमिर के साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और जायरा वसीम ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एप्पल टीवी पर है।
'गदर 2'
'गदर 2' ने 11 दिन में 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के पास अब तक सबसे जल्दी 500 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड है। इसने महज 24 दिनों में भारत में 513 करोड़ रुपये कूट डाले थे। हालांकि, 'जवान' की रफ्तार देख लगता है कि यह 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी। 'गदर 2' ने दुनियाभर में लगभग 670 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'सुल्तान'
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' इस कड़ी में पांचवें स्थान पर है। इसने अपनी रिलीज के 12वें दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ बनी थी और दोनों पर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब प्यार लुटाया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने 623 करोड़ रुपये बटोरे थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।