बॉक्स ऑफिस: 'जवान' की कमाई दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये पार
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा है। इसको दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म टिकट खिड़की पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। अब 'जवान' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं भारत में फिल्म 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। हालांकि, सोमवार से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
'जवान' ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने रिलीज के छठे दिन 26.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक की सबसे कम कमाई है। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 345.58 करोड़ रुपये हो गया है। 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की और अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया। बता दें, टिकट खिड़की पर 'जवान' सबसे तेज 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन चुकी है।
कुछ ऐसी है 'जवान' की कहानी
'जवान' की कहानी एक महिला जेल और उसके जेलर आजाद (शाहरुख) पर आधारित है। इस जेल में हजारों महिलाएं कैदी हैं, जिनमें कई बेकसूर हैं। आजाद इन महिलाओं से समाज सेवा का काम करवाता है और उनकी मदद से अलग-अलग मिशन का संचालन भी करता है। आजाद और उसकी महिला सेना को पकड़ने का जिम्मा जांच अफसर नर्मदा (नयनतारा) को दिया जाता है। फिल्म 'जवान' ने फिल्म में विलेन 'काली' का किरदार विजय सेतुपति ने निभाया है।