
बॉक्स ऑफिस: 'जवान' की कमाई में जबरदस्त उछाल, दुनियाभर में कारोबार 500 करोड़ रुपये पार
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में आजकल शाहरुख खान की 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर को रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
'जवान' ने रिलीज के पहले ही दिन टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं दूसरे दिन फिल्म में कमाई में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, शनिवार को 'जवान' की कमाई में इजाफा हुआ।
अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी शानदार हैं।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा फिल्म का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने रविवार को 81 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 286.56 करोड़ रुपये हो गया है।
'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की है।
दूसरे दिन फिल्म ने 53.23 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब केवल 4 दिन में दुनियाभर में 'जवान' ने 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो किसी भी बॉलीवुड के लिए सबसे तेज है।
ट्विटर पोस्ट
'जवान' बनी 500 करोड़ी
#Jawan HAS CREATED UNPRECEDENTED HISTORY
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 10, 2023
FASTEST FILM TO CROSS ₹ 500 CR GROSS WORLDWIDE ( 4 Days Flat )
4 Days Worldwide Estimates-
₹ 535- 540 CR GROSS #ShahRukhKhan #JawanBoxOffice pic.twitter.com/rYzpZmFQqL
जवान
इन भाषाओं में रिलीज हुई है 'जवान'
फिल्म 'जवान' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है।
फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। गौरी खान फिल्म की निर्माता हैं।
यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है।