
शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर बांग्लादेश में बवाल, रिलीज पर रोक लगाने की मांग
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में यह पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।
फिल्म को लेकर प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा रहा है तो अब इसको लेकर विरोध भी होने लगा है। दरअसल, बांग्लादेश में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
विस्तार
स्थानीय फिल्म निर्माताओं में छिड़ी बहस
बांग्लादेशी सिनेमा में पिछले कुछ वर्षों में काफी विकास हुआ है।
यहां 'हवा ', 'पोरन' और 'प्रियोटोमा' जैसी फिल्में बनी हैं, जो न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई बल्कि वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू चलाने में सफल रही थीं।
अब 'जवान' की रिलीज के साथ ही स्थानीय फिल्मों की रिलीज तारीख बदली जा रही है, जो किसी को रास नहीं आ रहा है और ऐसे में स्थानीय फिल्म निर्माताओं में बहस छिड़ गई है।
बदलाव
इन फिल्मों की रिलीज तारीख आगे बढ़ाई
शाहरुख की 'जवान' के साथ 2 बांग्लादेशी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, जिसमें एक बायोपिक सरकार द्वारा समर्थित है।
इसमें दीपांकर दीपोन की साइबर-क्राइम थ्रिलर फिल्म 'अंतरजाल' और मुश्फिकुर रहमान गुलजार की बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान पर बनी बायोपिक 'दशशाहोशी खोका' शामिल थीं।
ये दोनों ही फिल्में 8 सितंबर को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में अब स्थानीय उद्योग पर विदेशी फिल्मों के प्रभाव को लेकर विवाद हो रहा है।
फैसला
सिनेमाघर मालिकों को ध्यान में रखकर लिया निर्णय
फिल्म 'अंतरजाल' के एक निर्माता मोहम्मद सादेकुल आरेफीन के अनुसार, दोनों फिल्मों के स्थगित करने का निर्णय सिनेमाघरों के मालिकों से बातचीत करने के बाद लिया गया है।
निर्माता का कहना है कि यह निर्णय आत्मविश्वास की कमी के कारण नहीं बल्कि सिनेमाघर मालिकों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिन्हें 'जवान' से काफी उम्मीदें हैं।
हालांकि, कुछ निर्माताओं को यह सही नहीं लग रहा है और ऐसे में 'जवान' की रिलीज पर विरोध जताया जा रहा है।
भय
बांग्लादेशी सिनेमा बर्बाद होने का सता रहा डर
दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) समझौते के तहत 'जवान' समेत कई विदेशी फिल्मों को आयात की सुविधा दी गई है।
बांग्लादेशी फिल्में, विशेष रूप से खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्में को बॉलीवुड की ज्यादा बजट वाली फिल्मों से बदला जा रहा है।
ऐसे में एक वर्ग का कहना है कि हम अपने देश की फिल्मों को स्थगित करके विदेशी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं। इस तरह से तो बांग्लादेशी सिनेमा पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
स्टार कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'जवान' 7 सितंबर को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है। इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा की जोड़ी बनी है।
फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सहित कई सितारे नजर आने वाले हैं, वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो करेंगी।
एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अब यह देखना होगा कि क्या यह तय दिन पर बांग्लादेश में रिलीज हो पाएगी या फिर अभी इसे और विरोध का सामना करना होगा।