Page Loader
मध्य प्रदेश में जमकर हुआ 'पठान' का विरोध, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
'पठान' का विरोध (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

मध्य प्रदेश में जमकर हुआ 'पठान' का विरोध, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात

Jan 26, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने बुधवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए। हिंदूवादी संगठनों को 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी को लेकर आपत्ति है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब किसी भी विरोध प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं।

पठान

गृह मंत्री मिश्रा ने कही ये बात

नरोत्तम ने कहा, "मेरा मानना है कि फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा कई सुधार किए गए हैं। विवादित शब्दों को हटा दिया गया है। इसलिए, मुझे अब विरोध करने का कोई मतलब नहीं दिखता है। जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उन्हें परामर्श दिया जाएगा।" बता दें, पहले मिश्रा ने फिल्म पर सवाल उठाए थे, जिसके कारण विरोध अधिक हुआ था। वहीं फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की है।