क्या आप जानते हैं? सिनेमाघर में अपनी इस फिल्म के टिकट बेच चुके हैं शाहरुख
क्या है खबर?
आज शाहरुख खान अपने करियर के जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। शाहरुख इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर दुनियाभर में नाम कमाया है।
उनसे पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़ीं कई बातें आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख एक समय बुकिंग काउंटर में अपनी ही फिल्म के टिकट बेच चुके हैं।
आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
कमाई
टिकट बेचकर कमाए 25,000 रुपये
शाहरुख ने अपनी फिल्म 'कभी हां कभी ना' के ओपनिंग डे पर मुंबई के सिनेमाघर में टिकट बेचे थे। इसके लिए उन्हें पैसे भी मिले थे।
टिकट बेचने के लिए शाहरुख ने 25,000 रुपये की कमाई की और इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड शुरू किया था।
बता दें कि 'कभी हां कभी ना' शाहरुख की पसंदीदा फिल्म थी और यह उनके करियर की शुरुआती हिट फिल्मों में से भी एक थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कभी हां कभी ना' 1994 में आई थी। निर्देशक कुंदन शाह की इस फिल्म में शाहरुख की जोड़ी सुचिता कृष्णमूर्ति के साथ बनी थी। इसमें दीपक तिजोरी और नसीरुद्दीन शाह भी थे। फिल्म में शाहरुख की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।
नौकरी
एक्टर बनने से पहले टिकट सेलर थे शाहरुख
शाहरुख के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और उसके बाद फिल्मों की ओर रुख किया।
हालांकि, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि शाहरुख हीरो बनने से पहले टिकट काउंटर पर काम कर चुके हैं।
वह सिनेमाघरों में टिकट बेचा करते थे। खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि उनकी पहली जॉब टिकट सेलर की थी और इसके लिए उन्हें केवल 50 रुपये मिलते थे।
कदम
...जब शाहरुख ने बना लिया था मुंबई छोड़ने का मन
इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया था कि उनकी जिंदगी में वो पल कौन सा है, जब उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वह जीरो हैं।
इस पर उन्होंने बताया कि फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' देखने के बाद वह अपना बैग पैक कर दिल्ली जाने के लिए तैयार हो गए थे। वह एयर इंडिया फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट तक चले गए थे।
उन्हें लगा कि वह एक्टिंग नहीं कर सकते। हालांकि, शाहरुख ने फिल्म का कुछ ही पार्ट देखा था।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं। शाहरुख निर्देशक एटली की फिल्म का भी हिस्सा हैं।
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है।
फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। संजय दत्त के साथ फिल्म 'राखी' को लेकर भी शाहरुख चर्चा में हैं।