Page Loader
शाहरुख खान की नेक पहल, दिवंगत अंजलि के परिवार की मदद के लिए आए आगे
अंजलि सिंह की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsrk)

शाहरुख खान की नेक पहल, दिवंगत अंजलि के परिवार की मदद के लिए आए आगे

Jan 07, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान दिवंगत अजंलि सिंह के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के NGO मीर फाउंडेशन ने अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद की है ताकि वे इस कठिन समय में अपने खर्चाें का बंदोबस्त कर सके। बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने NGO के जरिए अजंलि के मां का इलाज भी करवा रहे हैं और उनके परिवार की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

तारीफ

सोशल मीडिया ने की शाहरुख खान की तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख की इस नेक पहल का स्वागत कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पूरा देश बस बातें करता रह गया, सरकार वादा करती रह गई, लेकिन मदद के लिए बस किंग खान के हाथ आगे आए।' वहीं अन्य यूजन ने ट्वीट किया, 'अभी मम्मी ने बताया कि शाहरुख ने अंजलि के परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है, दिल खुश हो गया। मुझे आप पर गर्व है शाहरुख। लव यू!'

जानकारी

कौन है अंजलि?

31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात एक कार के नीचे आ जाने और तकरीबन 12 किलोमीटर तक घिसट जाने के बाद अंजलि की मौत हो गई थी। अंजलि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थीं और अपने परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य थीं। अब उनके परिवार में उनकी मां और उनके छोटे भाई-बहन हैं। बताया जा रहा है कि अंजलि के पिता का देहांत काफी समय पहले हो गया था।

जानकारी

शाहरुख ने पिता के नाम पर शुरू किया था NGO

गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर मीर फाउंडेशन की शुरुआत की थी। इस NGO का उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना और महिलाओं को सशक्त बनाना है। शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में अपने NGO के बारे में बात करते हुए कहा था, "मीर के माध्यम से हम उन महिलाओं की मदद करने की कोशिश करते हैं, जिनके साथ सहायता के नाम पर गलत व्यवहार किया जाता है।"

वर्कफ्रंट

फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे शाहरुख

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो अंतिम बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। अभिनेता बीते वर्ष कई फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन इन फिल्मों में उन्होंने कैमियो किया था। वह अब 'पठान' के जरिए रूपहले पर्दे पर दोबारा वापसी करेंगे। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। वह साउथ निर्देशक एटली की अगली फिल्म 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।